हाथरस, अगस्त 3 -- सिकंदराराऊ। सावन माह के आखिरी सोमवार को लेकर कांवड़ियों में जोश व उत्साह देखा गया। इस दौरान कांवड़िया 50 किलो से लेकर 111 किलो तक कलशों में सोरों गंगाजी से गंगाजल लेकर भोले के जयकारे लगाते हुए जाते दिखाई दिए। वहीं कावड़ियों की सेवा करने के उद्देश्य से व्यापार मंडल द्वारा पंत चौराहे पर शिविर लगाया गया है, जिसमें कांवड़ियों को भोजन व दूध सहित सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। शिविर में पंकज गुप्ता, विशाल वार्ष्णेय, बृजमोहन गुप्ता, दाऊ दयाल वार्ष्णेय, जीतू महेश्वरी, सुमित महाजन, पारस गुप्ता, मुकुल गुप्ता, डौबी वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय राजा, वैभव वार्ष्णेय, चंचल गुप्ता, विकास महाजन, अमित गुप्ता आदि युवा व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...