हल्द्वानी, अप्रैल 13 -- हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा को वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद उत्तराखंड का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने पर रविवार को उनका सम्मान किया गया। व्यापारी नेता कश्मीरी लाल शाह की अध्यक्षता में रविवार को अतिथि रेस्टोरेंट में स्वागत समारोह हुआ। इस दौरान प्रमोद गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नवीन वर्मा को दायित्व देकर व्यापारी समाज का मान बढ़ाया है। समारोह में टेंट एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, आलू फल आढ़ती एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति के सदस्यों ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पुष्प भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विपिन गुप्ता ने किया। इस दौरान उमेश गुप्त, योगेश शर्मा, उर्वशी बोरा, शांति जीना, प्रेम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...