हापुड़, मई 23 -- पश्चिमी उप्र संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त एसडीएम का स्वागत किया। जिसके बाद नगर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। संगठन के नगर कोषाध्यक्ष मोहित कंसल के साथ अन्य पदाधिकारियों ने एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का भगवान राधा कृष्ण का चित्र भेंट कर स्वागत किया। इस बीच व्यापारियों ने कहा कि मेरठ रोड पर डग्गामार बसों के संचालन से काफी परेशानी होती है। बस चालक दबंगाई दिखाकर बस को दुकानों के आगे खड़ी करती हैं, जिससे दुकानदारी पर प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा मेरठ रोड पर हो रहे गहरे गड्ढों के बारे में अवगत कराया और जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की। वहीं, नगर में मानसून से पहले नालों की सफाई कराने की मांग की। सभी समस्याओं को सुनकर एसडीएम ने जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रामअवतार गर्ग, अभिषेक, अमल गोयल...