शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार लील, महामंत्री कपिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मंगल मिश्रा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों एवं व्यापारी सदस्यों आदि ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से व्यापारी सदस्यों ने मुख्यमंत्री से वाहन फिटनेस सेंटरों में हो रही धांधली को रोककर एक पारदर्शी भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था प्रदान करने की मांग की। अपनी प्रमुख मांगों में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से प्राइवेट फिटनेस सेंटरों के साथ साथ सरकारी फिटनेस सेंटर को भी यथावत चलाए रखने की विनम्र मांग की ताकि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनी रहे। किसी भी प्रकार की धांधली को रोकने हेतु फिटनेस सेंटरों की निरंतर निगरानी सुनिश्चित हो , इस संदर्भ में शिकायत या सहायता आदि के लिए वाहन स्वामियों को एक हेल्पलाइन नंबर ...