श्रावस्ती, सितम्बर 25 -- श्रावस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने पुलिस कार्यालय सभागार में व्यवसायियों के साथ गोष्ठी की। अपर पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थाना क्षेत्र से आए सभी व्यापारियों से परिचय प्राप्त कर समस्याएं जानी। गोष्ठी में प्रमुख तौर पर व्यापारी बंधुओं ने यातायात, सड़क अतिक्रमण, टैक्सी/बस स्टैंड की व्यवस्था न होने तथा थाना चौकियों पर निरंतर बैठक न होने जैसी समस्याओं से अपर पुलिस अधीक्षक को बताया। समस्याओं को जानने के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों व बाजारों तथा कस्बों में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अतिक्रमण विरोधी अभियान चलवाने, बाजारों की सुरक्षा के लिए रात्रि में पुलिस पिकेट बढ़ाने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान दीनानाथ गुप्ता,राजेश कुमार रस्तोगी, सूफी सगीर अहमद,अशोक यादव, अरविंद गुप्ता, शकी...