पीलीभीत, नवम्बर 14 -- बीसलपुर। व्यापार फैंस क्लब के व्यापारियों ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा घासफूस बनाया गया पुतला दहन किया। बीसलपुर मंडी समिति व्यापार फैंस क्लब ने दिल्ली में हुये बम ब्लास्ट के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा आतंकवाद का पुतला दहन किया। बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में प्रमोद गुप्ता, दानिश, नन्हे मौर्य, रामपाल गुप्ता, शिवेंद्र नाथ शुक्ला, वीरपाल, गंगा, कमल गंगवार, भजन गुप्ता, सार्थक गुप्ता, शकील, पिंटू वर्मा सहित कई व्यापारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...