महाराजगंज, अगस्त 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष फूलचंद अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका परिषद महराजगंज के ईओ से मिला और मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र सौपा। इसमें उन्होंने जीआई सर्वे के आधार पर लगाए गए हाउस टैक्स निरस्त कर व्यवस्था के अनुसार टैक्स की मान्यता देने की मांग की है। जहां सीवर की व्यवस्था नही है वहां पर सीवर टैक्स मुक्त करने, बाजारों में पेयजल व्यवस्था कराने, निकायों में ईओ से मिलने का निर्धारित समय फिक्स करने और जल निकासी व कूड़ा निस्तारण सहित आठ सूत्रीय मांगों पर त्वरित पहल करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में नगर अध्यक्ष दुर्गेंश गुप्त, मनोज जायसवाल, अशोक टिबड़ेवाल, मनोज अग्रहरी और दीपक अग्रहरी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...