हल्द्वानी, जुलाई 2 -- हल्द्वानी, संवाददाता व्यापारियों से बुधवार को मुख्यमंत्री धामी से भवनकर की वसूली को 2028 तक स्थगित करने की मांग की है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता और ग्रामीण इकाई के महामंत्री पवन वर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। व्यापारियों ने बताया कि 2018 में जब आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल किया गया था, तब राज्य सरकार ने 10 वर्षों तक किसी भी प्रकार का कर न लेने का आदेश दिया था। हालांकि, वर्तमान में एक नया आदेश जारी कर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को अलग कर उन पर टैक्स जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे इस आदेश को तत्काल प्रभाव से रोकें और पूर्व के सरकारी आदेश के अनुस...