लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर यूपी आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में राउंड टेबल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर कहा गया कि व्यापारियों को भी एमएसएमई की योजनाओं का लाभ दिया जाना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों और नागरिकों को अधिक से अधिक उद्यम के क्षेत्र में आना होगा, तभी प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन और देश की अर्थव्यवस्था फाइव ट्रिलियन डॉलर की हो पाएगी। नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने कहा कि युवाओं को प्रारंभिक स्तर से तकनीकी शिक्षा देनी होगी, क्योंकि वर्तमान में युवाओं के पास रोजगार नहीं है। नगर उपाध्यक्ष परवेश जैन ने कहा कि जेम पोर्टल में एमएसएमई सेक्टर के लिए विशेष व्यवस्था करनी चाहिए तभी सर्विस सेक्टर के लोगों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल...