बस्ती, जनवरी 31 -- बस्ती। लालगंज पुलिस ने घर पर चढ़कर धमकाने की घटना में केस दर्ज किया है। इसी प्रकरण को लेकर बुधवार को कुदरहा चौराहे पर जाम लगा था। कुदरहा निवासी रौनक कुमार ने तहरीर में बताया है कि पुरानी रंजिश को लेकर उन्हें व उनके साथ के अन्य व्यापारी वर्ग के राकेश, सत्यम, मनीष, जुबेर, राज, पंकज, रमेश व रियाज की दुकान पर चढ़कर विपक्षियों ने अपशब्द कहा। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर इसी थाने के बैसिया कला निवासी पवन यादव, ब्रह्मदेव चौधरी और कुदरहा निवासी नरेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...