विकासनगर, मई 9 -- उत्तरांचल ग्रामीण बैंक की ओर से व्यापार मंडल के साथ एसएमई कार्यशाला आयोजित की गई। सहायक महाप्रबंधक केएम शर्मा ने एसएमई व्यापारियों को बैंक की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही बताया कि भारत सरकार ने विकास के लिए कई नए और तेजी से काम करने वाले कार्यक्रम शुरू किए हैं। ये कार्यक्रम खास तौर पर छोटे और मझोले व्यापारियों को मजबूत बनाने और टिकाऊ विकास सुनिश्चित करने के लिए है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य विकास को बढ़ावा देना, नए बिजनेस के अवसर पैदा करना और रोजगार के नए मौके देना है। इसके साथ ही, ये सुनिश्चित करना है कि हमारे छोटे और मझोले व्यापारी वैश्विक अर्थव्यवस्था की चुनौतियों का सामना कर सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के अंतर्गत, पिछले 10 वर्षों में लगभग 55 लाख से अधिक लोगों को रोजगा...