बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- जिले में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला कार्यालय पर यातायात माह नवंबर 2025 के तहत शनिवार को व्यापारी गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने और संचालन युवा जिलाध्यक्ष हरीश सिंघल ने किया। यातायात जागरूकता गोष्ठी में सहायक पुलिस अधीक्षक ऋजुल, निरीक्षक यातायात संजय वर्मा, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार आदि ने व्यापारियों को यातायात संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के छपे हुए पत्रक एवं राहगीर पुस्तिका का वितरण किया गया, साथ ही दोपहिया वाहन चालकों से सदैव हेलमेट का प्रयोग एवं चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट के प्रयोग करने की अपील की गई। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग, जिला संरक्षक अभिषेक अग्रवाल, ...