पीलीभीत, सितम्बर 28 -- बीसलपुर। संवाददाता तहसील सभागार में जीएसटी को लेकर व्यापारियों की बैठक में जीएसटी की दरों में कमी किए जाने की जानकारी दी गई। बीसलपुर तहसील सभागार में विधायक विवेक वर्मा डिप्टी कमिश्नर संजीव कुमार उमर ने व्यापारियों के साथ बैठक कर बताया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी में कटौती की है। साबुन, पेस्ट पर 18 से 5 प्रतिशत सहित कई वस्तुओं पर जीएसटी में कटौती किए जाने से व्यापारियों को सीधे लाभ मिलेगा। वहीं छोटे व्यापारियों को जीएसटी की दरों में कटौती किए जाने से अधिक लाभ मिलने वाला है। जीएसटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर एसडीएम नागेंद्र पांडेय, तहसीलदार हबीब अंसारी, भाजपा नेता मनोज गुप्ता के अलावा नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश मित्तल, अखिल भारतीय व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मो...