गौरीगंज, जून 13 -- अमेठी। आयकर विभाग द्वारा शुक्रवार को तहसील मुख्यालय अमेठी में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय पर आयकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों को जागरूक किया गया। नगर अध्यक्ष सोनू कसौधन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों और करदाताओं को अग्रिम कर एवं आयकर प्रावधानों के प्रति जागरूक किया गया। व्यापारियों ने समय पर आयकर विवरण दाखिल करने, विभाग से सहयोगात्मक संबंध बनाए रखने और वित्तीय पारदर्शिता के लिए सहमति व्यक्त की। आयकर अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समय से आयकर रिटर्न दाखिल करना और टैक्स जमा करना प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। सुशील जायसवाल, राहुल लोहिया, संदीप अग्रहरि, पवन वैश्य सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...