बांदा, जनवरी 15 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में मुख्य चौराहे के सुंदरीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा व्यापारियों को नोटिस दिये जाने के बाद दूसरे दिन भी व्यापार संघ चौराहा बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी क्रमिक अनशन पर बैठे। व्यापारियों को समर्थन देने पहुंचीं सांसद कृष्णा सिंह पटेल ने कहा कि व्यापारियों की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ेंगे। व्यापारियों की गोला कम करने की मांग है। अनशन में अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश, अमर सिंह, जलज सराफ, कृष्ण कुमार शिवहरे, शिव शरण, आर्य मित्र गुप्ता, संदीप गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...