कानपुर, जुलाई 21 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की बैठक सोमवार को लाजपत नगर में हुई। प्रदेश प्रभारी कपिल सब्बरवाल ने व्यापारियों के उत्पीड़न पर आक्रोश जताया। कहा कि टैक्स देने के बाद भी अलग-अलग विभाग परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल का प्रथम वार्षिक समारोह 10 अगस्त को होगा। बेहतरीन कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा। ऋषि कटयाल, रंजीत सिंह बिल्लू, सौरभ गुप्ता, अजय सराफ, आमिर सिद्दीकी, अवनीत सिंह, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...