फतेहपुर, जनवरी 21 -- फतेहपुर। संगठन चला व्यापारी द्वार के तहत बुधवार को जन उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष चंदन सिंह चौहान ने पदाधिकारियों के साथ व्यापारियों से मुलाकात की। संगठन द्वारा देवीगंज, अशोक नगर, राधानगर आदि क्षेत्र के व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। जिनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवा दिया गया। वहीं व्यापारियों ने संगठन के साथ जुड़कर संगठन को मजबूत किए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अजय मौर्य, जीतू हयारण, अभिषेक रायजादा, नईम अहमद, जसवंत गिहार, आशीष शरन, हिमांशु दिक्षित, रामशंकर पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...