फतेहपुर, नवम्बर 5 -- फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल की संबद्ध इकाई मवई व्यापार मण्डल की बैठक का आयोजन किया गया। संस्थापक किशन मेहरोत्रा ने संगठन विस्तार व व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही उनके निस्तारण की रणनीति बनाई। व्यापारियों का कहना था कि स्ट्रीट लाइट न होने से अपराध व चोरियों में वृद्धि होने के साथ ही दुर्घटनाएं भी होती हैं। जिस पर जल्द ही समस्याओं के निस्तारण को लेकर डीएम सहित जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन देने का आश्वासन दिया यगा। इस मौके पर विमल, सोनू अग्रहरि, शत्रुघ्न साहू, अनिल वर्मा, डा.राममनोहर, पिंटू सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...