नोएडा, अक्टूबर 12 -- नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की नोएडा इकाई के चेयरमैन नरेश कुच्छल की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने विधायक पंकज सिंह से रविवार को मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी के कई स्लैब खत्म कर देशवासियों को बड़ी राहत दी है, जिसका लाभ व्यापारियों, किसानों और हर वर्ग को मिल रहा है। वहीं, कारों, एफएमसीजी और अन्य वस्तुओं की कीमतें कम हुई हैं। इस दौरान राम अवतार सिंह, मनोज भाटी, ओमपाल शर्मा और दिनेश महावर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...