कानपुर, दिसम्बर 26 -- कानपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात ने शुक्रवार को ई-रिक्शा व ई-ऑटो के कलर कोड के संबंध में प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया। घंटाघर चौराहा, फीलखाना, जयपुरिया क्रॉसिंग पुल एवं नरौना चौराहा का निरीक्षण करने के बाद निर्देश दिए। व्यापारियों की मांग पर यातायात सुगमता को ध्यान में रखते हुए घंटाघर मंदिर के बगल में बंद कट को अस्थायी रूप से खोलने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं तो कट को स्थायी रूप से खोलने पर विचार किया जाएगा। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने पिछले दिनों व्यापार बंधु की बैठक में यह मामला उठाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...