गंगापार, जुलाई 20 -- सिरसा व्यापार मंडल की ओर से कस्बे के शिव गंगा वाटिका में जनपद के व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति के बैनर तले आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि व्यापारी नेता संतोष पनामा ने कहा कि एकता में शक्ति होती है। उनके लिए व्यापारियों के हित सर्वोपरि हैं। व्यापारियों के हितों के लिए वह कई बार प्रदेश के उद्योग व्यापार मंत्री से मिल व्यपारियों की विभिन्न समस्याओं को रख चुके हैं। अधिकांश समस्याओं का समय रहते समाधान भी हो चुका है। व्यापारियों को जो भी समस्याएं हो, उनसे अपनी बात कह सकता है। इस अवसर पर मौजूद रहे प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि मैं जो कुछ भी हूं वह व्यापारियों की देन है। आप सब के हित के लिए सदैव कंधा से कंधा मिलाकर काम करता रहूंगा। कार्यक्रम के संयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष ...