लखनऊ, सितम्बर 5 -- लखनऊ। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में 15 और 16 सितंबर को नागपुर में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री मुकुंद मिश्रा ने बताया कि इस सम्मेलन में देश भर के 3.5 करोड़ दुकानों, रेहड़ी पटरी प्रतिष्ठानों से जुड़े देश भर के 200 से अधिक व्यापारी, रेहड़ी और पटरी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी आर्थिक स्वतंत्रता की आवाज को बुलंद करने के लिए भाग लेंगे। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापारी जुटान सम्मेलन में पूरे देश भर के व्यापारियों को नागपुर पहुंचने के लिए जनजागरण अभियान चलाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...