गाज़ियाबाद, जुलाई 13 -- गाजियाबाद। राज्य कर विभाग ने जीएसटी पंजीकरण और रिटर्न दाखिला बढ़ाने के लिए व्यापक जागरुकता अभियान चलाया। ट्रोनिका सिटी में विभाग ने शनिवार को व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण कराया। इसके साथ निल रिटर्न फाइल करने वाले, कम कर जमा करने वाले और रेस्टोरेंट सर्विस प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। व्यापारियों को समाधान योजना और मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाले 10 लाख रुपये तक की बीमा सुविधा की जानकारी दी गई। बताया गया कि जीएसटी पंजीकरण होते ही व्यापारी इस योजना के लाभार्थी बन जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...