पटना, अगस्त 29 -- भाकपा (माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा की भारी सफलता और व्यापक जन गोलबंदी से परेशान भाजपा अब अनर्गल प्रचार में लगी है। महागठबंधन के किसी भी दल के नेता ने ऐसा कोई बयान या भाषण नहीं दिया, जैसा भाजपा फैला रही है। सच यह है कि इस ऐतिहासिक यात्रा में उमड़ी विशाल भीड़ ने भाजपा के आधार को हिला दिया है। साथ ही नौजवानों में नया जोश और ऊर्जा भर गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...