दरभंगा, सितम्बर 20 -- दरभंगा। कंसी नया टोला निवासी भौतिकी के शिक्षक मो. आफताब आलम की नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट, सुपौल में व्याख्याता पद पर हुआ है। उन्हें शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पटना में नियुक्ति पत्र दिया। उनकी सफलता पर उनके शिक्षक और परामर्शदाता मानू कॉलेज ऑफ एजुकेशन, दरभंगा के प्राचार्य प्रो. फैज अहमद, लनामिवि के शिक्षा संकाय के डीन डॉ. शशि भूषण, विभागाध्यक्ष डॉ. आफाक हाशमी, प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. नजीब अख्तर, डॉ. गुलाम मोहम्मद अंसारी, डॉ. तनवीर यूनिस, डॉ. आफताब अहमद अंसारी, डॉ. मुजफ्फर इस्लाम, डॉ. जमशेद आलम, मित्र वकार शब्बीर, इंतिखाब आलम, सोनू रजक, मो. जैद, अमित कुमार, मो. रहमतुल्लाह, मो. मोअज्जम, डॉ. जमाल अहमद, डॉ. परवेज रहमानी, डॉ. रूबी कुमारी, डॉ. इफ्फत नूर, तनवीर आलम ने बधाई दी...