बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं। बदलते दौर में इंसान की जरूरतें अधिक हैं और भागदौड़ भरी जिंदगी है। जिसकी वजह से शारीरिक परिश्रम कम है और मासनकि परिश्रम अधिक है। इसके अलावा आजकल का खानपान लोगों की सेहत ही नहीं बिगाड़ रहा है। बल्कि मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त कर रहा है। हालात वर्तमान के इतने खराब हैं कि हर तीसरे व्यक्ति व पांचवें परिवार तक मधुमेह जैसा रोग पहुंच गया है। इसलिए आजकल के दौर में डाक्टरों के द्वारा भी उपचार के साथ खानपान एवं दिनचर्या में सुधार लाने की सलाह दे रहे हैं। जिला पुरुष अस्पताल में मधुमेह रोग के विशेषज्ञ तो नहीं हैं लेकिन हां फिजीशियन के पास जरूर रोगियों की भीड़ लगी रहती है। ओपीडी में अलग-अलग तीन-तीन फिजीशियन विशेषज्ञों के पास मरीजों की लाइन रहती है। डाक्टरों के मुताबिक बदलते दौर के साथ लगातार मधुमेह रोग तेजी से फैल र...