किशनगंज, जनवरी 29 -- किशनगंज। 14 मार्च को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर सचिव ओम शंकर ने बुधबार को बैंक के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक बैंक ऋण से संबंधित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई। सचिव श्री शंकर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों में सक्रिय रूप से भाग लें और इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करें। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया गया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निष्पादन किये जाने वाले बैंक ऋण से संबंधित मामलों में नियमानुसार अधिक से अधिक छूट दें ताकि बैंक ऋणियों को राष्ट्री...