रामगढ़, सितम्बर 13 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। झालसा के निर्देशानुसार शनिवार को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लंबित वादों एवं प्री-लिटिगेशन मामलों का निपटारा आपसी सहमति के आधार पर किया गया। पक्षकारों की सुविधा के लिए कुल सात बेंचों का गठन किया गया। इन बेंचों में कुटुंब न्यायालय, मोटर व्हीकल क्लेम, सर्टिफिकेट केस, फॉरेस्ट एवं एक्साइज, एनआई एक्ट, क्रिमिनल सुलहनीय वाद, भू-अधिग्रहण वाद, कंज्यूमर फोरम सहित विभिन्न प्रकार के वादों की सुनवाई की गई। कुटुंब न्यायालय रामगढ़ में 46 पारिवारिक वादों का निपटारा किया गया। वहीं अन्य न्यायालयों में कुल 1138 मामलों का निष्पादन हुआ। इसके अतिरिक्त बैंकों एवं प्री-लिटिगेशन के कुल 11,953 मामलों का निपटारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 13,081 मामलों का नि...