बक्सर, अप्रैल 18 -- निराकरण एटीएम और डाकघर के लिए स्थल चयनित करने का निर्देश बरसात के मौसम में होने वाले जलजमाव से होती है परेशानी फोटो संख्या-15, कैप्सन-शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय में नाला निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जिला जज हर्षित सिंह, एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। जिला अधिवक्ता संघ की मांग पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया। बरसात के मौसम में होने वाले जलजमाव की समस्या के निराकरण को लेकर अधिवक्ताओ ने जिला जज हर्षित सिंह से अनुरोध किया था। जिस पर जिला जज ने संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिला अधिवक्ता संघ के सचिव बिंदेश्वरी पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने बताया कि अधिवक्ताओं की अलग-अलग समस्याओ से जिला एवं सत्...