औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में व्यवहार न्यायालय के समीप से सोमवार को एक बाइक की चोरी कर ली गई। देव थाना क्षेत्र के पाती गांव निवासी सचिन कुमार सिंह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि वह व्यवहार न्यायालय के गेट के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर कोर्ट में काम से चले गए थे। जब दोपहर 12:45 बजे वापस आए तो उनकी बाइक वहां नहीं थी। काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...