सहरसा, फरवरी 2 -- सिमरीबख्तियारपुर। विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने विधि विभाग को पत्र लिखकर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय की स्थापना की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि जनता को सस्ता, सुलभ न्याय दिलाने के लिए अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल व्यवहार न्यायलय की स्थापना में हो रहे अनावश्यक विलंब के कारण आमजनों को छोटे-मोटे मुकदमों के लिए सिमरी बख्तियारपुर से करीब बीस किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जाना-आना पड़ता है। जिस कारण लोगों का महत्वपूर्ण समय बर्बाद होता है और सबसे ज्यादा परेशानी सिमरी क्षेत्र के कोसी तटबंध के अंदर के लोगों को उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 2018 को पटना उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश एपी शाही के दौरा केछह वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय की स्थापना नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्...