मुरादाबाद, फरवरी 22 -- मुरादाबाद। टिमिट के सभागार में 'फ्रॉम आइडिया टू एक्सीक्यूशन द जर्नी ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में जीएनआईओटी, ग्रेटर नोएडा से डॉ. प्रिया गुप्ता मुख्य वक्ता रहीं। कार्यक्रम में बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. प्रिया गुप्ता ने व्यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से समझाया। उन्होंने व्यावसायिक अवसरों की पहचान, विपणन रणनीतियां, वित्तीय प्रबंधन और व्यावसायिक स्थिरता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। छात्रों के साथ बातचीत करते हुए डॉ. गुप्ता ने उद्यमिता में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया।

हिंदी ...