गाज़ियाबाद, मई 1 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में प्रबंधन विभाग ने व्यवसाय प्रबंधन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने की। कार्यक्रम के पहले तकनीकी सत्र में अंशु भारतीय ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की अवधारणा, बिल्डिंग ब्लॉक्स, प्रमुख उपकरणों, प्लेटफॉर्म्स, प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग, मानव और कृत्रिम बुद्धिमत्ता की तुलना तथा व्यवसाय में एआई के भविष्य पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इंटरैक्टिव क्विज के माध्यम से छात्रों को एआई से जोड़ने का प्रयास किया। दूसरे सत्र में बीबीए के विद्यार्थियों ने व्यवसाय प्रबंधन में एआई के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुतियां दीं। सेमिनार में प्रतिभाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानि...