बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- व्यवसाय के लिए महिलाओं को मिलेगा 5 लाख का लोन सेंट्रल बैंक ने बुधवार को वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर दी जानकारी केवाईसी अपडेट और साइबर ठगी से बचने की दी गई सलाह फोटो: सेंट्रल बैंक: हरनौत स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आयोजित वित्तीय समावेशन शिविर में शामिल महिलाएं। हरनौत, निज संवाददाता। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अब नारी शक्ति योजना के तहत महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराएगा। यह जानकारी बुधवार को हरनौत बाजार स्थित बैंक शाखा में आयोजित वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर के दौरान दी गई। इस अवसर पर बैंक की नवीनीकृत शाखा का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गया क्षेत्र के कमिश्नर हेड अंशु झा ने बताया कि शिविर भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर लगाया गया है। उन्होंने सभी खाताधारक...