मोतिहारी, नवम्बर 29 -- मोतिहारी, निसं। फर्जी साइट के माध्यम से व्यवसायी से 9.55 लाख रुपए ठगी मामले में पुलिस जांच में जुटी है। साइबर ठगी की वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर से संबंधित कई जानकारी पुलिस ने जुटाई है। जांच में आए मोबाइल नंबर का टावर लोकेशन, सीडीआर सहित अन्य जानकारी भी पुलिस ने जुटाई है। सोशल साइट पर दिए गए मोबाइल नंबर के अलावा जिन बैंकों में साइबर ठगी का रुपए ट्रांस्फर किया गया है, उनसभी के संबंधों में पुलिस जानकारी जुटा रही है। सूत्रों की मानें तो बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी रुपए ट्रांस्फर कराया गया है। पांच बार में ट्रांस्फर कराए गए हैं 9.55 लाख रुपए : अलग-अलग मोबाइल नंबर से व्यवसायी को फोन कर रुपए ट्रांस्फर कराए गए हैं। पांच बार में 9.55 लाख रुपए की साइबर ठगी की गई है। इसमें 58,410 रुपए, 30,090 रुपए, 4,00,000 ...