गोरखपुर, जुलाई 11 -- झुमिला बाजार। बड़हलगंज क्षेत्र के मदरहा गांव में कोल्ड ड्रिंक व्यवसायी अमित कुमार सोनकर को छह व्यक्तियों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ गंभीर धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में लगी है। गोला थाना क्षेत्र के पीड़ित अमित सोनकर ने तहरीर में कहा है कि वह कोल्ड ड्रिंक की सप्लाई देने मदरहा गांव गए थे। इस बीच कार व बाइक पर सवार शिवम, आकाश व विपिन यादव तथा तीन अज्ञात लोग मुझे पकड़कर बुरी तरह मारने पीटने लगे। यह घटना वहां सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...