मोतिहारी, जुलाई 6 -- घोड़ासहन,निप्र। घोड़ासहन बाजार से सटे श्रीपुर खास ग्राम स्थित अमन ट्रेडर्स नामक किराना की थोक दुकान पर धावा बोल बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर छह लाख रुपये लूट लिये। तेल, चीनी, मैदा, रिफाईन, चावल के थोक विक्रेता के साथ कई बिस्कुट व दूध कम्पनियों के डिस्ट्रिब्यूटरशिप भी इस फॉर्म के पास है। दुकान मालिक श्रीभगवान प्रसाद केसरी ने बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान के बाहर माल उतारने का काम चल ही रहा था। तभी काले रंग की बुलेट बाईक से चार बदमाश पिस्टल लहराते दुकान में पहुंचे। सभी बदमाशों ने अपने चेहरे मास्क,गमछा व हेलमेट से ढंक रखा था। आते ही वे पैसे की मांग करने लगे और इनकार करने पर उनके तथा उनके भाई पवन केसरी के सिर पर पिस्तौल तान दी और गल्ले में रखे करीब छह लाख रुपये लूट कर पूरब दिशा में भाग गये। सूचना पाकर पहुंचे ...