लखनऊ, नवम्बर 4 -- पारा के सूर्यनगर में ट्रेडर्स व्यवसायी दीपक सिंह पर 20 सितंबर को हुए हमले के बाद अब फरार आरोपी धमकी दे रहे हैं। दीपक ने थाने में तहरीर देकर आरोपी शिवा ठाकुर, अंकित सिंह, शुभम सिंह, मोहित जोशी, विशाल चौरसिया और आदित्य तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह कके मुताबिक पारा दीपक का आरोप है कि फरार आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। बीते दिनों उक्त लोगों ने दीपक के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर हमला किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...