सहरसा, जून 10 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला वार्ड 38 निवासी स्व मो हसनैन की पत्नी रेहाना खातून ने अपने बड़े बेटे और व्यवसायी सैय्यद शमशाद हसनैन उर्फ गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु 35 वर्ष पूर्व हो गई थी। उस वक्त पांच बच्चे थे। जिसमें तीन पुत्र व दो पुत्री थी।जिसमें बड़ा पुत्र सैय्यद शमशाद हसनैन उर्फ गुड्डू व एक पुत्री बालिग थे।बड़े पुत्र के बालिग होने के कारण सारी संपत्ति की देखरेख करने की जिम्मेवारी उसे दी गई। लेकिन उसने मौखिक सहमति का नाजायज फायदा उठाया और जरूरी कागजात की बात बताकर कई दस्तावेज व कई सादा कागज पर भी हस्ताक्षर ले लिया। पीएनबी और बैंक आफ इंडिया में खुले खाते से मिले चेक, पासबुक सहित अन्य जरूरी कागजात पर भी हस्ताक्षर करवा कर अपने पास रख लिया। महिला ने बताया...