मधुबनी, मई 10 -- हरलाखी,एक संवाददाता। हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव स्थित रसूला पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की सुबह 8 बजे दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की मकसद से उमगांव के दवा व्यवसायी मनोज कुमार पर गोली चला दी। गोली चलने से पेट्रोल पंप के आफिस में लगे कांच के दरवाजे टूट गए। कांच का टुकड़ा पैर पर गिरने से मनोज घायल हो गए। अपराधी बार बार उससे बाइक की चाबी मांग रहे थे। गोली चलने के बाद व्यवसायी डर गए और बाइक की चाभी अपराधियों को दे दी। चाभी लेने के बाद एक अपराधी बाइक की डिक्की खोलकर सामान देखा और खुद से बाइक चलाते हुए अपने दूसरे बाइक सवार साथी के साथ ही वहां से फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्थानीय लोगों की मानें तो व्यवसायी मनोज नेपाली-इंडियन मनी एक्सचेंज का भी काम करते हैं और उसके साथ तीन बार इस तरह की लूट की घटना हो ...