संभल, अप्रैल 29 -- सदर कोतवाली में भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई-भतीजे समेत 13 लोगों पर संपत्ति हड़पने, जबरन वाहन छीनने समेत गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यवसायी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता की। भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए परिवार की सुरक्षा, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और न्याय की मांग शासन और जिला प्रशासन से की है। शहर के आनंद बिहार कॉलोनी निवासी व्यवसायी विपुल गुप्ता और भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के बीच विवाद चल रहा है। विपुल गुप्ता ने कपिल सिंघल, उनके बेटे समेत 13 लोगों पर संपत्ति हड़पने, पेट्रोल पंप के मुआवजे की रकम हड़पने, और फर्जी मुकदमे में फंसाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। भाजपा क्षेत्रीय...