रामगढ़, दिसम्बर 31 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया की मरार शाखा से जुड़े एक बड़े लोन धोखाधड़ी मामले का खुलासा हुआ है। चट्टी बाजार के सेंट्रल मार्केट के बगल में स्थित न्यू मोबाइल जोन के संचालक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ जीतू सिंह परRs.1 करोड़ 60 लाख रुपये की बैंक धोखाधड़ी कर फरार होने का आरोप है। लोन लेने के बाद जितेंद्र सिंह ने अपना जीएसटी नंबर सरेंडर कर दुकान बंद कर दी। अब वह फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार सिंह ने बैंक ऑफ इंडिया मरार शाखा से व्यवसाय के नाम पर भारी भरकम लोन लिया था। लोन स्वीकृत होने के महज एक सप्ताह के भीतर उसने जीएसटी सरेंडर कर दिया और दुकान में ताला लगाकर गायब हो गया। फिलहाल बैंक के कर्मचारी उसकी दुकान, गिद्दी सी स्थित आवास तथा सीसीएल क्वार्टर क्षेत्र में उसकी तलाश में जुटे हैं। गिद्दी सी स...