पाकुड़, नवम्बर 15 -- पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी पंचायत अंतर्गत सोलागड़िया गांव में विगत 27 अक्टूबर को हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने पत्थर व्यवसायी जियाउल शेख उर्फ जियाउल पगला सहित तीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों में जियाउल शेख के बेटे शोएब अख्तर उर्फ धुलू और अलाउद्दीन शेख उर्फ भोला को भी गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान दी। एसपी ने बताया कि तीनों ने घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता को स्वीकार भी कर लिया है। इनके निशानदेही पर सोलागड़िया हाईस्कूल के पास झाड़ी से घटना में इस्तेमाल किए गए एक पिस्तौल एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है। एसपी ने बताया कि इस मामले में शेष अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। एसपी ने बताया कि घटना के ब...