बगहा, मई 28 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। श्रीनगर के पूजा निवासी डिटर्जेंट पाउडर के व्यवसायी रविकांत कुमार मेहता को फर्जी आधार कार्ड देकर दो लाख 53 हजार पांच सौ रुपए का डिटर्जेंट पाउडर लेकर दो लोगों ने ठगी की है। ठगी करने वाले दो आरोपियों की पहचान उनके मोबाइल नंबर के आधार पर करने के बाद व्यवसायी ने श्रीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यवसायी की शिकायत पर बगहा के बथवड़िया थाना के बीबी बनकटवा के रहने वाले चंदेश्वर कुमार तथा अनिल साह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। रविकांत कुमार मेहता ने बताया है कि 20 दिसंबर 2024 को उनके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने कॉल किया और बताया कि वह बनकट पासवान चौक से विशाल कुमार बोल रहा है। उसे दो सौ बोरी डिटर्जेन्ट पाउडर की आवश्यकता है। गोसाई ने कहा कि आप दुकान पर आकर बात कीजिए। दूसरे द...