चंदौली, दिसम्बर 6 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप अमड़ा पचखरी मार्ग पर बीते शुक्रवार की सुबह 60 वर्षीय व्यवसायीओम प्रकाश मौर्य उर्फ उमाशंकर की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार लिया था। साथ ही हत्या में प्रयुक्त लाठी को भी बरामद कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। तुलसी आश्रम कस्बा के नोनार गांव निवासी ओमप्रकाश मौर्य उर्फ उमा की नोनार कस्बा में शॉपिंग मॉल के अलावा किराना और कपड़े की दुकान है। ओमप्रकाश मौर्या प्रतिदिन की तरह सुबह सवा पांच बजे घर से निकलकर अमड़ा पचखरी मार्ग पर टहलने के लिये निकले हुए थे। रेलवे लाइन पार करके थोड़ा दूर आगे बढे हुए थे। तभी गांव के ही युवक बृजेश यादव ने लाठी से प्रहार कर व्यवसायी की हत्या कर दी...