प्रयागराज, सितम्बर 13 -- मामूली बात में एक व्यवसायी के भतीजे से मारपीट व धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कूपर रोड निवासी शिवशंकर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके आवास में उनका भतीजा मिलने के लिए आया था। आरोप है कि पड़ोसी वी प्रताप सिंह व उनके दो बेटे गाड़ी खड़ी करने को लेकर मारपीट करने लगे और धमकी दी। सिविल लाइंस पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...