गंगापार, दिसम्बर 12 -- कस्बा भारतगंज में गुरुवार की शाम मोहल्ला गाड़ीवान निवासी व्यवसाई 49 वर्षीय कमरुद्दीन अंसारी उर्फ़ मुन्ना सराफ के आकस्मिक निधन की खबर आई। स्वयं ट्रेन से इलाज के लिए मुंबई गए, लेकिन निधन की सूचना मिलते ही कस्बे में शोक व्याप्त हो गया। क्षेत्र के कई वरिष्ठ जनों ने बताया कि मुन्ना सराफ हमेशा सामाजिक सरोकारों में आगे रहते थे और हर व्यक्ति के सुख-दुख में सहभागी बनते थे। शुक्रवार शाम मुंबई से उनका जनाजा कस्बे में पहुंचा तो अंतिम दर्शन और शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गमगीन माहौल के बीच देर शाम उन्हें कस्बे के तकिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...