गाजीपुर, मई 22 -- रेवतीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के डेढगावां गांव में मंगलवार की रात को चोरों ने व्यवसायी गिरजा शंकर उपाध्याय के बंद पड़े मकान के छह कमरों का दरवाजा का ताला तोड़कर पूरे घर को खंगाल डाला। इस दौरान चोरों ने कमरे से करीब पांच हजार नगदी के अलावा अन्य महत्वपूर्ण कागजात और कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया। इसकी जानकारी लोगों को सुबह हुई। घर के लोग जब बंद मकान का ताला खोलने पहुंचे तब देखा कि कमरों के दरवाजे का ताला टूटा है। मौके पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...