गंगापार, अगस्त 25 -- आभूषण व्यवसायी से हुई छिनैती के बाद कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।व्यवसायी के घर भी पुलिस का जमावड़ा लगा रहा। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत वरूणा बाजार निवासी शिवशंकर सोनी पुत्र स्व.रामबाबू सोनी की क्षेत्र के भोगवाआर में आभूषण की दुकान है। वह रविवार लगभग सात बजे सायं दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह भोगवारा-बेलहाबांध मार्ग पर मानवरहित क्रासिंग पार करके बेलहाबांध पुलिया के पास पहुँचा था।वैसे दो बाइक पर सवार उचक्कों ने उसकी जमकर पिटाई करके बाइक की डिग्गी से आभूषण,नगदी,मोबाईल छीन लिया था।सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी ले आई थी।उसकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।मामले में दिन भर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही,क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई और व्यवसायी के घर पुलिस जमी रही।संबंधित म...