मोतिहारी, नवम्बर 8 -- हरसिद्धि। साइबर फ्रॉड ने हरसिद्धि के भारतीय खाद बीज भंडार के व्यवसायी के खाते से मोबाइल हैक कर 65 हजार रुपये उड़ा लिये। घटना पिछले बुधवार की है। इस संबंध में व्यवसायी धनंजय कुमार ने साइबर थाना में अज्ञात के विरुद्ध शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। इनका खाता यूनियन बैंक की शाखा अरेराज में है । फ्रॉड ने पहले इनके आईडी को रिसेट कर नया लॉगिंग कर लिया। ट्रांजेक्शन भी रिसेट कर नया बना लिया और पहली बार में 50 हजार और दूसरी बार मे 15 हजार की निकासी कर ली। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...